आम के विवाद में गई युवक की जान
जलालपुर जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के इस्मैला गांव के मौर्य वस्ती तथा राजभर वस्तीके बीच 4 दिन पूर्व हुए आम तोड़ने के विवाद को लेकर सोमवार की रात्रि लगभग 7:00 बजे एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया तथा 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नयनेश मौर्य गेहूं पिसा कर चंद्रमा राजभर के दुकान के पास पहुंचा था कि सूरज राजभर पुत्र उमेश राजभर अरविंद राजभर पुत्र सोभनाथ संदीप राजभर पुत्र विजई राजभर हरी राजभर पुत्र राजदेव प्रेमसागर उर्फ धीरज पुत्र राम लौटन तथा विनोद राजभर मारने पीटने लगे। नयनेश के शोर मचाने पर मौर्य वस्ती के अंतिम मौर्य पुत्र रामनरेश जय हिंद पुत्र अशोक मौर्य प्रवीण मौर्य तथा संजय पुत्र मिढ़ई अवधेशमौर्य पुत्र साहब लाल मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे तो उन लोगों ने इन सभी पर धावा बोल दिया और मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने स्थानीय थाने पर सूचना देते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी लाए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अवधेश की गम्भीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों की टीम ने अवधेश को मृतक घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया सूचना पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव जफराबाद थानाध्यक्ष मदनलाल के अलावा कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।।मृतक के पिता मुम्बई में रहते है।मृतक मुम्बई से विगत 22 अप्रैल को अपने घर आया हुआ था। मृतक एक भाई तथा एक बहन थे। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गाव मे शोक की लहर ब्याप्त हो गयी। मृतक की माँ ऊषा राजभर का रो-रोकर बुरा हाल था । घटना की सूचना पाते ही मृतक के पिता मुंबई से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। घटना के बावत क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है ।