पीड़िता के अनुसार, आरोपी संजीव कुमार ने उसे पटना से रांची स्थित एक होटल में लाया, जहां उसके साथ उसने गलत काम किया. इस संबंध में पीड़िता ने चुटिया थाना में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पटना. पटना एम्स में कार्यरत तलाकशुदा महिलाके साथ दुष्कर्म करने का एक सनसनीखेज मामला रांची में सामने में आया है. महिला के अनुसार, करीब 8 वर्षों से आरोपी उसके साथ नजदीकियां बढ़ाते हुए जबरन शारीरिक संबंध बना रहा था. आरोपी ने महिला के बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसको अपने हवस का शिकार बनाया है. पीड़िता द्वारा पुलिस को जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार आरोपी की नज़र उसकी संपत्ति पर थी और उसी वजह से वो उससे शादी करना चाहता था और माना करने पर उसके साथ और उसके बच्चे के साथ मारपीट किया करता था और फिर बलात्कार भी करता था. इसके बाद आरोपी संजीव कुमार ने महिला और उसके बच्चे को जबरन 24 सितंबर को पटना से रांची लाया.
संजीव कुमार ने उसे पटना से रांची स्थित एक होटल में लाया
पीड़िता के अनुसार आरोपी संजीव कुमार ने उसे पटना से रांची स्थित एक होटल में लाया, जहां उसके साथ उसने गलत काम किया. इस संबंध में पीड़िता ने चुटिया थाना में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी आरोपी को धर दबोचा है. फिलहाल, आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है और घटना की बारीकी से भी जांच कर रही है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे डरा धमका कर उसके पैसे से ऐश करता था. वहीं, पीड़िता के एटीएम कार्ड को भी बच्चे को जान से मारने की धमकी दे ले लिया गया था.
रजिस्ट्री ऑफिस में दिया गया था शादी के लिए आवेदन
पीड़िता के अनुसार, एक माह पहले आरोपी ने जबरन उसे डरा धमका कर रजिस्ट्री ऑफिस में शादी करने के लिए आवेदन दिया था. जब पीड़िता ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया तो वह पटना आ गया. फिर आरोपी संजीव कुमार ने उसे और उसके बेटे को जबरन रांची ले गया और उससे रेप भी किया.