माँ इसराजी देवी महाविद्यालय में एक सप्ताह चला जागरूकता अभियान।
लोगों को जागरुक करना ही हमार सर्वप्रथम लक्ष्य है।
रिपोर्ट – आकाश मिश्रा
सिकरारा, संकल्प सवेरा।स्थानीय क्षेत्र के रईया गुलजारगंज में स्थित माँ इसराजी देवी महाविद्यालय में 05.03.2021 से 11.03.2021 तक राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम चला जिसमें छात्राओं द्वारा गाँव में जाकर गाँव के लोगों को जागरूकता के बारे में बताया। जिसमे मतदाता जागरूकता , बेटी बचाओ बेटी पढाओ , बृक्षारोपण , योगाशिविर के बारे में लोगों समझाया कि यदि आज पढ़ेंगी बेटीया तभी कल आगे बढेगी बेटियाँ, यदि आज बृक्ष लगाओगे तभी कल उसका फल पाओगे ,
समापन कार्यक्रम के अधिकारी रहे अनील चौरसिया और सन्दीप मौर्य की देख रेख में एक सप्ताह का कार्यक्रम अच्छे से बिता और सभी छात्राओं के साथ विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका भी पास के प्राथमिक विद्यालय बभनौली और प्राथमिक विद्यालय सुरतासापूर में भी जाकर वहाँ के विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं को भी जागरुक किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद यादव ने बताया कि यदि आज हम जिसको मतदान करेंगे तो क्या कल हमारे एक मतदान से देश की तश्विर बदल सकती है । यह सोचकर ही हमें मतदान करना चाहिये । हमें मतदान जरूर करना चाहिये।
उन्होंने और आगे बताया कि यदि हमें जीवन में खुश और निरोग रहना है तो लगातार योगाशन करना चाहिये। जिससे हमारी मानसिक और शारिरीक बिमार दूर होती है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे।












