सिरकोनी। सिरकोनी क्षेत्र के नन्दलाल यादव (प्रबंधक) की पुत्रवधू डॉक्टर सिंधु यादव पत्नी दिनेश कुमार यादव का चयन पीजीटी( प्रवक्ता संस्कृत) व टीजीटी (सहायक अध्यापक संस्कृत )दोनों पदों पर एक साथ हुआ बहुत बहुत बधाई दी।
इस मौक़े पर सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज सिरकोनी के प्रधानाचार्य दिनेश यादव ने विद्यालय परिवार की तरफ़ से बधाई दी वहीं सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी
इस मौक़े पर कपिल दुबे,शिवनारायण,सनत दुबे,राजकुमार यादव,राकेश यादव,सुनील यादव,अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे।












