एक वारंटी का हुआ चालान
संकल्प सवेरा शाहगंज /जौनपर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सहावै गांव निवासी एक अधेड़ महिला को पुलिस ने विद्युत अधिनियम के मामले में गिरफ्तार किया। उक्त के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी हुआ था।
क्षेत्र के सहावै गांव निवासी शोभवती पत्नी सोहनलाल पर 6 वर्ष पूर्व बिजली चोरी में धारा 138 विद्युत अधिनियम का मुकदमा दर्ज था। जिसमें न्यायालय में हाजिर न होने के चलते वारंट जारी होने के बाद कोतवाली पुलिस के एस आई सूर्य देव तिवारी कांस्टेबल अक कांस्टेब रीना के साथ मुखबिर की सूचना पर बुधवार को आरोपित महिला को घर से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।












