केराकत (जौनपुर)
चलती ट्रक में स्पार्किंग से लगी आग में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया जबकि, ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली है।
उक्त मामला है केराकत कोतवाली अंतर्गत उदयचन्दपुर पुल का उक्त सम्बन्ध में बताया गया है कि ट्रक जलालपुर थाना गद्दी मार्ग से होते हुए खुज्झी मोड़ जा रही थी। इसी बीच रात लगभग 11:00 बजे स्पार्किंग की वजह से अचानक आग लग गयी।
सड़क पर आवाजाही के अभाव में पसरे सन्नाटे की वजह से ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
ड्राइवर ने किसी प्रकार से कूदकर अपनी जान बचा ली है। 112 पुलिस की गाड़ी मौके गयी तबतक ट्रक जलकर हुआ खाक ।












