पुलिस पीड़ित परिवार पर ही शिकायत वापसी/सुलह का बना रही दबाव
केराकत जौनपुर।घर से शौच के लिए निकली एक नाबालिग लड़की को उसके गांव का ही एक लड़का बाइक पर बैठा कर उठा ले गया। घटना 5 जून की है। लड़की के पिता की शिकायत है कि कोतवाली पुलिस ने आज तक न तो मुकदमा दर्ज किया न उसकी खोज खबर ही ली।लड़की के पिता के मुताबिक 5 जून की शाम उसकी पुत्री शौच के लिए घर से निकली थी। तभी उसके गांव का ही एक लड़का अपने दो अन्य साथियों की मदद से उसे बाइक पर बैठा कर भगा ले गया। जानकारी होने पर वह कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी। शिकायत है कि कोतवाली पुलिस ने तहरीर तो ले लिया लेकिन उसे अगले दिन आने को कह कर लौटा दिया। तब से लेकर आज तक उसे रोज रोज थाने पर बुलाया जाता है लेकिन न तो उसका मुकदमा ही दर्ज किया गया न उसकी लड़की को ढूंढा ही जा रहा है। अलबत्ता अब पुलिस समझौते का दबाव बना रही है। पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर गुहार लगाई है।