*26 नवंबर को होगी आम हड़ताल*
जौनपुर। केंद्रीय श्रम संगठनों औद्योगिक फेडरेशन ओ कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर 26 नवंबर की एक दिवसीय आम हड़ताल को जनपद जौनपुर में सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियंस राज्य कर्मचारियों के संगठन केंद्रीय कर्मचारियों के संगठन की एक संयुक्त मीटिंग आज लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें केंद्र सरकार की जन विरोधी मजदूर विरोधी किसान विरोधी नीतियों को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए यह संकल्प लिया कि जनपद जौनपुर में भी 26 नवंबर की आम हड़ताल मुकम्मल हड़ताल रहेगी कोविड-19 के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए सभी कर्मचारी श्रमिक संगठनों ने यह तय किया कि अपने-अपने कार्यालयों में अपने अपने ऑफिस में हड़ताल पूरी तरह से सफल कराने के पश्चात सामूहिक रूप से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 26 नवंबर को दिन में 11:00 बजे से लेकर के 2:00 बजे तक आम सभा और धरना किया जाएगा तथा ज्ञापन भी माननीय प्रधानमंत्री को दिया जाएगा।
यह भी वक्ताओं ने कहा कि सरकार जो 44 श्रम कानूनों को चार लेबर कोर्ट में बदल दी है जो कि मजदूर विरोधी पूरी तरह से है 3 किसानों के बिल को जो जबरन पास कराया है वह भी किसानों के हित में नहीं है हम इस हड़ताल के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि वह अपने द्वारा लिए गए जन विरोधी मजदूर विरोधी किसान विरोधी निर्णय का को बदलें। वक्ताओं में मुख्य रूप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के चंद्रशेखर सिंह बैंकिंग सेक्टर से आरपी सिंह UPMSRA से अजय चौरसिया लोक निर्माण विभाग से प्रेमधर उपाध्याय अच्छेलाल पाल साथी कल्लू राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीबी सिंह केंद्रीय श्रम संगठनों की ओर से कामरेड विजय प्रताप सिंह कामरेड जय प्रकाश सिंह कामरेड प्रवीण शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए यह कहा कि जनपद जौनपुर में भी हड़ताल पूरी तरह से सफल रहेगी। सभा का संचालन UPMSRA के प्रदेश मंत्री साथी नीरज श्रीवास्तव ने किया व अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने किया।
धन्यवाद