SANKALP SAVERA केराकत ब्लॉक के देवनाथपुर ग्राम में (थानागद्दी) में आज रामभजन सरोज के घर लड़की वाले आए थे और उनका ही एक बोलेरो 50 फिट नीचे खाई में गिरने से बाल – बाल बची । बोलेरो में सवार ड्राइवर के हाथ पांव तब फूलने लगा जब गाड़ी वेलकम फिल्म के अंतिम दृश्य की भांति एक टहनी पर तालाब के ऊपर अटक कर रुक गई । स्मरण हो कि गांव के रास्ते के जर्जर होने और दुर्घटना होने की बात अभी कुछ दिन पहले ही समाजसेवी पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी ने अख़बार के माध्यम से स्थानीय विधायक और सांसद को अवगत कराकर आर सी सी या पक्का कराने की मांग की थी , किन्तु ना कोई सुनवाई हुई ना कोई आश्वासन मिला । प्रशासन इंतजार कर रहा कि बरसात में कोई भीषण दुर्घटना हो जाय तब जाकर शोक संवेदना व्यक्त की जाय और वोट की सहानुभूति ली जाय । गांव वालो में भाजपा शासन के विरुद्ध आक्रोश है क्योंकि पोर्टल के माध्यम से भी रास्ते के मुद्दे और आकस्मिक खतरे से अवगत कराया जा चुका था । अब इस गांव वाले रोड के मुद्दे पर स्थानीय लोग केराकत मुख्य रोड पर धरना देने की बात कर रहे ।