जौनपुर: सखी वेलफेयर ने नगरपालिका बालिका विद्यालय में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया।
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन, जौनपुर द्वारा शहर में स्थित नगरपालिका बालिका उ मा विद्यालय में सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन का इंस्टालेशन किया गया, जिसका उद्घाटन अप्रवासी भारतीय मुख्य अतिथि श्रीमती शिखा गुप्ता एवं राहुल गुप्ता ने किया, जो इस समय छुट्टियां बिताने अमेरिका से जनपद में आए हुए हैं।
इसके पूर्व में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए इसके उपयोग से होने वाले फायदे व इसका उपयोग न करने से होने वाले हानियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही नारी सशक्तिकरण हेतु समाज के सोच में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्य अतिथि शिखा गुप्ता ने इस विषय पर सभी को खुल कर चर्चा करने व सभी को जागरूक रह कर और लोगों को भी जागरूक करने की बात कही तथा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सेनेटरी पैड जागरूकता अभियान की दिशा में किए जा रहे प्रयास की सराहना की।
नगर पालिका बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सरिता सिंह ने सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की सुविधा विद्यालय में उपलब्ध कराने हेतु संस्था को धन्यवाद दिया तथा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर संस्था की सभी सखियों ने एक देश से दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं सहित अंजू पाठक, स्वर्णिमा जायसवाल, तसनीम जैदी, पिंकी जायसवाल, अर्चना सिंह, दीपशिखा चौरसिया, सुजाता जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।