काशी–अयोध्या के बाद मथुरा-वृंदावन में भी आध्यात्मिक विकास की नई गाथा : जयवीर सिंह
पिंडरा महोत्सव मनोज तिवारी मृदुल के गीतों में झूमे श्रोता
संकल्प सवेरा पिंडरा काशी।नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव का उद्घाटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद मनोज तिवारी व पूर्व गृहराज्य मंत्री महाराष्ट्र व जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह ने दीप जलाकर किया। महोत्सव को संबोधित करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में काशी कॉरिडोर के माध्यम से काशी का भव्य कायाकल्प हुआ है और विकास की एक नई गाथा लिखी गई है। काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा-वृंदावन भी उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक विकास त्रिकोण के सशक्त केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहे हैं।
नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक चेतना और ऐतिहासिक परंपराओं के संवर्धन का सशक्त माध्यम है। उन्होंने महोत्सव के आयोजन के लिए आयोजकों और क्षेत्रवासियों को बधाई दी।
जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृति, परंपरा और भारतीय मूल्यों के संरक्षण के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। काशी मोक्षदायिनी भूमि है और काशी कॉरिडोर के माध्यम से इसका वैश्विक स्तर पर पुनर्जागरण हुआ है। वहीं, अयोध्या में 500 वर्षों बाद भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण देश के लिए गर्व का विषय है।
🔹 ‘हर-हर महादेव’ से ‘राधे-राधे’ तक, संस्कृति से संवर रहा उत्तर प्रदेश
मंत्री ने कहा कि काशी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, नैमिषारण्य और विंध्यवासिनी धाम जैसे धार्मिक स्थलों के समग्र विकास से प्रदेश की पहचान नई ऊंचाइयों पर पहुंची है। उन्होंने विधायक डॉ. अवधेश सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पिंडरा क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
🔹 पिंडरा महोत्सव में कलाकारों का जलवा
30 जनवरी से 1 फरवरी तक चल रहे इस महोत्सव में भोजपुरी जगत के सितारों ने समां बांध दिया। सांसद मनोज तिवारी की प्रस्तुतियों पर दर्शक झूम उठे। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया।
महोत्सव में लोक संगीत, लोक नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बच्चों के लिए खेलकूद और शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल्स के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं महिलाओं और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
#PindraMahotsav #VaranasiNews #UPTourism #CulturalHeritage #SpiritualTriangle #KashiAyodhyaMathura #JayveerSingh #ManojTiwari #Nirahua #UPGovernment
#Newsupdate #News #Viralnews
Jaiveer singh Sushil Singh

















