प्रो. प्रमोद कुमार यादव को मिला अल्ट्रासोनिक सोसायटी ऑफ इंडिया का प्रतिष्ठित “डॉ. एस. पार्थसारथी मेमोरियल अवार्ड”
जौनपुर, संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के भौतिकी विभागाध्यक्ष एवं प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव को अल्ट्रासोनिक सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित “डॉ. एस. पार्थसारथी मेमोरियल अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें भौतिकी एवं अल्ट्रासोनिक्स के क्षेत्र में गत वर्ष प्रकाशित उनके उत्कृष्ट एवं शोधपरक कार्य के लिए प्रदान किया गया। इस सम्मानित शोध कार्य में उनके शोधार्थी प्रशांत श्रीवास्तव सह-लेखक रहे, जिन्हें भी इस उपलब्धि में सहभागी बनाया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार चेन्नई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “अल्ट्रासोनिक्स एंड मैटेरियल साइंस फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी” के दौरान प्रदान किया गया।
सम्मेलन के अवसर पर प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने आमंत्रित कीनोट वक्ता के रूप में अपने नवीन एवं नवाचारी शोध कार्यों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसे देश-विदेश से आए वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं द्वारा अत्यंत सराहना मिली।
वर्तमान में प्रो. यादव विश्वविद्यालय में भौतिकी विभागाध्यक्ष, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिक विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के निदेशक तथा अधिष्ठाता, छात्र कल्याण के पद पर कार्यरत हैं। उनके कुशल नेतृत्व, अकादमिक दृष्टि एवं शोधोन्मुख मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में अनुसंधान, नवाचार एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता को निरंतर नई दिशा मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि अल्ट्रासोनिक सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किया जाने वाला डॉ. एस. पार्थसारथी मेमोरियल अवार्ड देश के चुनिंदा एवं विशिष्ट वैज्ञानिकों को ही दिया जाता है, जिन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं प्रभावशाली योगदान दिया हो। प्रो. यादव को यह सम्मान मिलना न केवल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, बल्कि संपूर्ण जौनपुर जनपद के लिए भी गौरव का विषय है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. वंदना सिंह सहित सभी प्राध्यापकगण ने प्रो. यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।













