शीतला चौकियां माई का श्रृंगार महोत्सव 23,24,25 जनवरी को
जौनपुर, संकल्प सवेरा। श्री शीतला माता जी मन्दिर समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ माता शीतला चौकियां माई का 36 वा वार्षिक श्रृंगार महोत्सव 23,24, 25 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा। आदिशक्ति सर्वेश्वरी मां श्री शीतला जी महारानी का तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव जिसमें मंदिर परिसर और गर्भ गृह की भव्य आकर्षक सजावट और तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या का आयोजन किया जाता हैं श्रृंगार महोत्सव में देशभर से माता शीतला के भक्त शामिल होते हैं श्रृंगार महोत्सव की तैयारियों को प्रारंभ कर दिया गया है आगामी 23 जनवरी को भव्य उदघाटन समारोह होगा
जिसमें राज्यपाल मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया जाएगा और अन्य दिन में मंत्री गण सहित नामी बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकारों का आगमन होगा जिसकी सूचना कार्यक्रम के अंतिम रूप में तय होने पर प्रदान की जाएगी ।यह आयोजन श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट जौनपुर के द्वारा आयोजित किया जाएगा समस्त खर्च ट्रस्ट द्वारा किया जाता हैं जिस श्रद्धालु जनों को अपना सहयोग इस कार्यक्रम में देना चाहते हैं वह मां श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट के निम्लिखित स्कैनर,,,,,,,,,,,, और खाता संख्या,,,,,,,,,,,,, में या दान पात्रों में दान कर सकते हैं मंदिर समिति सभी भक्तों से नगद धन या रसीद काट कर कर देने वाले किसी भी व्यक्ति या पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप में को कोई सहयोग न करने की अपील करती है ।
किसी भी अपात्र व्यक्ति को आप भक्त सहयोग न करें ।
विदित हो कि कुछ तथाकथित पंडा पुजारी माता शीतला चौकियां माई धाम श्रृंगार के नाम पर भंडारा के नाम पर सहयोग सामग्री,चंदा वसूली कर धन का दुरूपयोग करते हैं और वह धन श्रृंगार में नहीं लगाते है जो माता के भक्तों के साथ धोखा हैं।
माता श्री शीतला मन्दिर समिति ट्रस्ट द्वारा श्रृंगार, श्रृंगार में भक्तों को निरंतर प्रसाद वितरण किया जाता हैं भक्त गण ट्रस्ट को ही ऑनलाइन सहयोग कर सकते है।
माता शीतला चौकियां मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा विवेक महराज एवं अध्यक्ष विकास पंडा उप प्रबंधक सौरभ पंडा ने समस्त माता के भक्तों को श्रृंगार महोत्सव में सादर आमंत्रित करते हुए सहयोग की अपील आग्रह किया है।
🙏🙏🙏🙏🙏
A/c no. 924020035649198
Ifsc- UTIB0005381
AXIS BANK













