नरहरपुर में शॉर्ट सर्किट से तीन रिहायशी छप्पर राख
शुक्रवार देर शाम हुई घटना, गृहस्थी का सारा सामान जला
सुजानगंज, संकल्प सवेरा जौनपुर: नरहरपुर ग्राम सभा की बंधवार पटेल बस्ती में शुक्रवार देर शाम आग लगने से तीन रिहायशी छप्पर जलकर राख हो गए। यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
पीड़ित शैलेन्द्र पटेल, पुत्र राकेश पटेल, ने बताया कि उनके छप्पर के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते तीनों छप्पर उसकी चपेट में आ गए।
शैलेन्द्र पटेल के अनुसार, आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान, अनाज और कुछ मुर्गियां जलकर राख हो गईं। इस घटना में परिवार को भारी आर्थिक क्षति हुई है।
आग लगने की सूचना पर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने नल और छप्परों के बगल स्थित तालाब के पानी का उपयोग कर किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा डायल 112 को भी बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।














