स्व.अर्जुनराम के विचारों से मिलती है प्रेरणा : सभा नारायण
ब्रजेश इंटरमीडिएट कॉलेज गुलालपुर के संस्थापक/प्रबंधक की जयंती मनाई गई
जौनपुर, संकल्प सवेरा। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले बृजेश इंटरमीडिएट कॉलेज गुलालपुर के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय श्री अर्जुन राम यादव की रविवार को 130वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके योगदानों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि श्री सभा नारायण चतुर्वेदी एडवोकेट ने स्वर्गीय अर्जुन राम यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उनके जीवन, और रचनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री अर्जुन राम यादव के विचारों से हमेशा प्रेरणा मिलती है शिक्षा के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान है । उनके द्वारा स्थापित किए गए कॉलेज उनकी इच्छा के रूप निरंतर आगे बढ़ रहा है।
इस दौरान स्वर्गीय श्री अर्जुन राम यादव के पुत्र श्री प्रकाश यादव प्रधान लिपिक ने उनके विचारों और उनके कृत्यों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर जेपी सिंह ने किया । इस मौके पर श्री विजय कुमार, मोहम्मद अतीक, दिलीप, अशोक, कृष्णनंद, रमेश कुमार इंद्रप्रकाश अंशुमान पाठक, सभाजीत जंगबहादुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।













