दर्दनाक घटना,मां-बेटी की आग में झुलसकर मौत एक का इलाज ज़ारी
संकल्प सवेरा जालौन कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाड़ी गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जानकारी के अनुसार दाड़ी गांव की 27 वर्षीय आरती ने तनाव के चलते अपनी दो मासूम बेटियों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। आग की चपेट में आने से आरती और उसकी 7 वर्षीय बेटी पीहू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में झुलसी छोटी बेटी, जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष बताई जा रही है, की हालत बेहद नाजुक है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी के हायर सेंटर में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रही है मौके पर सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह आदि पुलिस बल मौजूद हैं।













