सोलह सौ मीटर दौड़ में नितेश और चार सौ मीटर में अभिषेक ने मारी बाजी
बदलापुर संकल्प सवेरा। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में शनिवार को बजरंग दल के संयोजकत्व में नशा मुक्त युवा अभियान के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 16 सौ मीटर में नितेश और 400 मीटर में अभिषेक ने बाजी मारी।प्रतियोगिता में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। 16 सौ मीटर में नितेश गिरी प्रथम, वृंदेश शर्मा द्वितीय व देवव्रत निषाद तीसरे स्थान पर रहे। 400 सौ मीटर में अभिषेक यादव उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर रहे। सत्यांश यादव द्वितीय व आदर्श मिश्रा तीसरे स्थान रहे।
दो सौ मीटर में शिवा पांडेय प्रथम, नूर आलम द्वितीय और शनि मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि प्रांत संयोजक सुशील ने सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नशा मुक्त रहने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर विभाग सह संयोजक सत्या शुक्ला, प्रांत गोरक्षा प्रमुख महेंद्र शुक्ल, सत्यम सिंह, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।













