सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
बरसठी संकल्प सवेरा (जौनपुर ) | भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को ग्राम पंचायत हंसिया सचिवालय भवन से धनीपुर बगीचा तक भव्य पदयात्रा एवं जनसभा का आयोजन किया गया। पदयात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगो के हाथों में तिरंगा झंडा लिए भक्ति गीतों की धुन पर शामिल हुए। यात्रा मियाचक बाजार, मनीपुर व बरसठी बाजार से होते हुए धनीपुर बगीचे में पहुँची, जहाँ जनसभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पार्पण और दीपप्रज्वलन के साथ किया गया।
इस दौरान पूरे मार्ग में “वंदे मातरम्” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के महामंत्री एवं मछलीशहर जिला प्रभारी संतोष पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने जिस अदम्य साहस और दूरदृष्टि से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, उसी के कारण आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर ने सरदार पटेल के संघर्षपूर्ण जीवन और किसान परिवार से उठकर देश के लौह पुरुष बनने की कहानी को प्रेरणादायी बताया। वक्ताओं की कड़ी में पूर्व विधायक सुषमा पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र शुक्ला और पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम में गायक आशीष पाठक ‘अमृत’ और उनकी टीम ने देशभक्ति गीतों से जनसमूह को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मछलीशहर जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने की, जबकि संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष के.पी. मिश्रा ने किया। आयोजन के संयोजक स्कंद पटेल रहे। इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष राकेश शुक्ला, जिलामंत्री कमलेश सिंह, राजबहादुर सिंह, जि.प.स कैलाश दुबे, पंकज शुक्ला, पूर्व प्रधान संदीप सिंह, कमलेश सिंह, हरिश्याम पांडेय, रमेश दुबे, संतोष मिश्रा, नीतीश बिंद, प्रमोद सिंह, बाबा दुबे, इंद्रेश तिवारी, मेहीलाल गौतम सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।












