रमेश सिंह ने की मुख्यमंत्री से भेंट,शाहगंज महोत्सव का दिया निमंत्रण
शाहगंज, संकल्प सवेरा/जौनपुर। विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित विकास योजनाओं को लेकर मंगलवार देर शाम विधायक रमेश सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
श्री सिंह ने बताया कि शाहगंज में बिजली समस्या को लेकर कम्मरपुर में प्रस्तावित पारेषण उपकेंद्र की स्वीकृति एवं भूमि स्थानांतरण के संबंध में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात सकारात्मक रही। इसके अलावा कुछ लंबित सड़कों, पुलों आदि के निर्माण के बारे में भी बात रखी गई।
उन्होंने बताया कि आगामी चार व पांच दिसंबर को प्रस्तावित दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र सौंपा। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने समय निकालने का आश्वासन दिया। मालूम रहे शाहगंज महोत्सव में सामुहिक विवाह का आयोजन भी होता है। बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रम में क्षेत्र के नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। वहीं देश के नामी-गिरामी हस्तियां आयोजन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।













