शिव ज्ञान मंदिर स्कूल मे बच्चियों को मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत किया जागरूक
संकल्प सवेरा, आजमगढ़। विकास खंड तबरपुर के ग्राम पंचायत मधसिया के शिव ज्ञान मंदिर स्कूल मे बच्चियों को मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं लड़कियों को सरकार की विभिन्न महिला कार्यक्रम एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया,
जिसमें मुख्य रूप से वूमेन पावर लाइन 1090, सीएम हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड केयर लाइन 1098 थी।
कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तहबरपुर भारत शुभम साहू द्वारा किया गया, एवं कार्यक्रम में शिव ज्ञान मंदिर के संस्थापक घनश्याम राय, मास्टर साहब आदि उपस्थित रहे।













