हाई अलर्ट के मद्देनजर सीओ प्रतिमा वर्मा ने नगर में किया गश्त
मुंगराबादशाहपुर, संकल्प सवेरा। दिल्ली में कार बम ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट मोड में हो गई है। सीओ प्रतिमा वर्मा ने मय फोर्स नगर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन, रोडवेज, धार्मिक स्थानों और शॉपिंग मॉल में सघन चेकिंग अभियान चलाया है।
इस दौरान सीओ प्रतिमा वर्मा ने रेलवे स्टेशन पर रात्रि आठ और दो बजे रुकने वाली ट्रेनों की चेकिंग अभियान चलाया। कुछ लोगों से पूछताछ भी किया। स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर लगायी गयी कूड़ेदानों के नीचे जांच पड़ताल की और प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ किया। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी प्रकार के संदिग्ध सामान व व्यक्ति दिखे तो उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हुए पुलिस को तुरंत सूचना दें।सीओ प्रतिमा वर्मा ने थाना प्रभारी अमरेन्द्र पाण्डेय, क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार और चौकी इंचार्ज गंगासागर मिश्रा को सतर्कता के साथ सीसीटीवी कैमरों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाह पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।सीओ प्रतिमा वर्मा ने थाना प्रभारी को रेलवे स्टेशन, रोडवेज, धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर सिविल ड्रेस पुलिस तैनात कर निगरानी करने का निर्देश दिया है।
पुलिस ने चौराहे, त्रिराहे, रोडवेज और धार्मिक स्थानों पर भी चेकिंग अभियान चलाया। वहाँ पर भी वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गयी। चालक से पूछताछ किया। कागजात आदि देखकर उन्हें जाने दिया गया। सार्वजनिक स्थानों पर सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात की गई है। घुमंतू परिवारों पर गहन नजर रखी जा रही है।सीओ प्रतिमा वर्मा ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी गतिविधि संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।













