जौनपुर के घाटों पर दिखा आस्था का महासैलाब
संकल्प सवेरा जौनपुर छठ पूजा को लेकर गोमती के घाटों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला,वही सभी घाटों के निरीक्षण करने के लिए डीएम,एसपी सहित तमाम अधिकारी नौका से सभी घाटों का निरीक्षण किया,इस दौरान डीएम ने कहा यह हमारी संस्कृति धर्म आस्था और भक्त और भक्ति के बीच का समन्वयक है और सभी भक्त सूर्य भगवान से उपासना करते है
और प्रकृति की गोद में बैठकर सीधे भगवान का आवाहन करते है यह बहुत ही सुंदर परम्परा है यह बहुत पुरानी परम्परा है छठ पूजा पर बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इतिहास में वर्णित है कि छठ पूजा को श्रीराम और सीता जी ने भी छठपूजा किया था उसके पश्चात् पाण्डवों और द्रौपदी ने भी की यह लंबी परंपरा की प्रक्रिया है यह ब्रत बहुत कठिन है साधना का व्रत है इस व्रत के माध्यम से जो भी श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगता है
ऐसी मान्यता है कि छठी मैया उनकी पूजा को स्वीकार करती है विधि विधान से जो लोग इस पूजा को करते है,वही सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि एसपी जौनपुर ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है वही नगर पालिका की साफ सफाई की व्यवस्था की भी डीएम ने की तारीफ।
सभी फ़ोटो क्रेडिट जनर्लिस्ट रवि राजन श्रीवास्तव

























