बदलापुर महोत्सव एक, दो एवं तीन नवम्बर को
संकल्प सवेरा, जौनपुर। बदलापुर,विधानसभा क्षेत्र में हर साल की तरह इस बार भी बदलापुर महोत्सव 2025 बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, बदलापुर में होगा। महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक चेतना और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। यह जानकारी बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने दी है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के पहले दिन यानी 1 नवम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा, जो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
इसके बाद शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक बदलापुर महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
दूसरे दिन 2 नवम्बर खेल प्रतिस्पर्धा के तहत खेल-कूद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी दिन स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही उत्कृष्ट किसानों और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। इस दिन सुबह से दोपहर तक केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। शाम को भोजपुरी नाइट का आयोजन होगा, जिसमें देश
के प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार प्रस्तुति देंगे।
विधायक मिश्र ने बताया कि तीसरे दिन 3 नवम्बर को खेल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सुबह से दोपहर तक सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी जारी रहेगी। शाम को समापन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें देश के जाने-माने कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।













