जौनपुर में दस करोड़ के मादक पदार्थ के साथ चार तस्करों को दबोचा
बदलापुर,जौनपुर। बदलापुर की कोतवाली पुलिस तथा बाराबंकी के थाना ए एन टी एफ की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के मिरशादपुर गांव के पास फोरलेन अन्डर पास पर दो बाइक पर सवार चार मादक पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। घटना गुरुवार अपरान्ह की है। बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला मय हमराही सिपाहियों के साथ मिरशादपुर फोरलेन अन्डरपास पुलिया के पास संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जनपद बाराबंकी के थाना ए एन टी एफ के उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा भी मय हमराही सिपाहियों व उपनिरीक्षक के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस की दोनों टीम अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में बात चीत कर ही रहे थे कि जौनपुर की ओर से दो बाइक पर सवार चार लोग पुलिस की गाड़ी देख कर अपनी रफ़्तार बढ़ा दी। संदेह होने पर पुलिस की दोनों टीमों ने घेराबंदी कर बाइक सवार चारों को गिरफ्तार कर लिया। जमा तलाशी लेने पर चारों के कब्जे से पुलिस ने एक किलो तीस ग्राम मादक पदार्थ, दो बाइक तथा पांच एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों ने पूंछ ताछ में अपना नाम पता अमन सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी ग्राम खिदिरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, कौस्तुभ मणि दुबे पुत्र राम दर्शन दुबे निवासी ग्राम बसन्त पट्टी थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, प्रीतम सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी ग्राम बसन्त पट्टी थाना करण्डा जनपद गाजीपुर तथा रीतेश यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी ग्राम चांदपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर बताया है।
*************************
दो बाइक पर सवार चार मादक पदार्थ तस्करों से बरामद एक किलो तीस ग्राम मादक पदार्थ की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत दस करोड़ रुपये से अधिक की है।
शेष कुमार शुक्ला
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदलापुर जनपद जौनपुर
*************************
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बदलापुर के
प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी राम मिलन सिंह, आरक्षी अशोक यादव, आरक्षी अभिषेक, महिला आरक्षी पूजा वर्मा
************************* जनपद बाराबंकी के थाना ए एन टी एफ से
उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा , उपनिरीक्षक मनीष दुबे, मुख्य आरक्षी आदिल हाशमी, मुख्य आरक्षी दीपक , मुख्य आरक्षी आलम, मुख्य आरक्षी वेदप्रकाश, , मुख्य आरक्षी मकसूद आलम सिपाही अभिषेक सिंह