जौनपुर में जीसस स्कूल संचालक गिरफ्तार, धर्मातरण के आरोप में आरएसएस-विहिप टीम ने मारा छापा
जौनपुर,संकल्प सवेरा। मडियाहू के रामपुर थाना क्षेत्र के दामोदरा स्थित जीसस जूनियर हाई स्कूल में रविवार को कथित धर्मांतरण की गतिविधियों की सूचना मिली। इस सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्कूल संचालक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले जाया गया।
विद्यालय परिसर की तलाशी के दौरान, पुलिस को बाइबल, यीशु की तस्वीरें, विभिन्न धार्मिक पुस्तकें और क्राफ्ट सामग्री बरामद हुई है।पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण के प्रयास के संकेत मिले हैं। स्थानीय संगठनों ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वर्तमान में विद्यालय में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। रामपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।