प्रो. यूपी सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन, अंतिम संस्कार में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर,संकल्प सवेरा। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर यूपी सिंह का शनिवार को निधन हो गया। 92 वर्षीय प्रो. सिंह कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
मूल रूप से गाजीपुर जिले के निवासी प्रोफेसर यूपी सिंह ने अपने लंबे शैक्षणिक जीवन में उल्लेखनीय योगदान दिया। वे गोरखनाथ पीठ के वर्तमान पीठाधीश्वर सहित तीन पीठाधीश्वरों के सानिध्य में कार्य करने वाले विरले विद्वानों में से एक थे। वर्ष 2018 में उन्हें महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
उनका अंतिम संस्कार रविवार को गोरखपुर के राजघाट पर किया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
प्रो. यूपी सिंह के निधन पर शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षकों, छात्रों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।