एकजुट प्रयास से ही वित्तविहीन शिक्षकों के समस्याओं का होगा निदान: राजेन्द्र प्रताप सिंह
रामराज गल्स इंटर कालेज धर्मापुर में आयोजित हुआ वित्तविहीन शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला
जौनपुर,संकल्प सवेरा !रामराज गल्स इंटर कालेज धर्मापुर के सभागार भवन में शनिवार को वित्तविहीन शिक्षक महासभा का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ। कार्यशाला में वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं व उसके निदान के साथ साथ संगठन के मजबूती, सदस्यता पर चर्चा किया गया।
कार्यशाला में अपना विचार व्यक्त करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सेवानियमावली और मानदेय के लिए संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है। इसका निदान तभी संभव होगा जब हम
एकजुट होकर प्रयास करेंगे। कहा कि वित्तविहीन शिक्षको के मतों से सदन में पहुंचने वाले माननीय व्यक्तिगत स्वार्थ के आगे शिक्षकों के हित की बात ही नहीं करते। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. सत्य नारायण सिंह परिहार ने कहा कि संगठन को ब्लाक स्तर से लेकर जिला स्तर तक मजबूत करे। प्रधान महासचिव जियारत हुसैन ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने में कही से भी कोई कर कसर नहीं रहेगा। फौजदार सिंह अखिलेश व कृष्ण मोहन यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जो भी सहयोग राशि मिलती थी इस सरकार ने उसे भी छीन लिया।
वक्ताओं में नन्हकऊ गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्रद्धेय गुप्ता, शशिशेखर मिश्रा, श्यामधर मिश्र, विकास सिंह, सुभाष गुप्ता, मनोज पटेल, संजय गुप्ता, बलिया के जिलाध्यक्ष रामजी सिंह, बंटी उपाध्याय प्रमुख रहे। संचालन प्रधानाचार्य अमित दुबे व आभार प्रधानाचार्य बंदना मौर्या ने ज्ञापित किया।