पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी,पचास-पचास लाख रुपए उपलब्ध करायें सरकार- डा.प्रमोद कुमार सिंह
जौनपुर,संकल्प सवेरा – जौनपुर शहर में बिजली के करेन्ट और नाले में बह जाने से तीन लोगों की मौत से आक्रोशित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर परिसर में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए एवं दोषी बिजली विभाग तथा नगरपालिका के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के लिए धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही और अधिकारियों की अकर्मण्यता ने तीन लोग दर्दनाक तरीके से बेमौत मारे गये, घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम, समीर और प्राची मिश्रा अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, जिन्हें लापरवाह अधिकारियों के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार त्वरित रूप से जांच कराकर दोषी बिजली विभाग और नगरपालिका के अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना ही न्यायोचित है,
जिससे भविष्य में अन्य कोई भी व्यक्ति प्रशासनिक लापरवाही का शिकार न हो। कांग्रेस अध्यक्ष डा. प्रमोद सिंह ने सरकार से मांग किया कि पीड़ित परिवारों को पचास-पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं तीनों पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अविलम्ब आवास उपलब्ध कराया जाए।
शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर के अध्यक्ष आरिफ खान ने धरना प्रदर्शन का संचालन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पीडित परिवारों को न्याय मिलने तक संघर्ष करती रहेगी। आरिफ खान से प्रशासनिक अधिकारियों और सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के तीन दिनों तक जनपद का कोई भी बड़ा अधिकारी और सरकार के मंत्री और विधायक पीड़ित परिवारों के घर न जाकर अपनी तानाशाही और लापरवाही को उजागर किया है। आरिफ खान ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस कि हर एक कार्यकर्ता पीड़ितों के साथ खड़ा है। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, देवराज पांडेय, विनय तिवारी, शेर बहादुर सिंह, अरुण शुक्ला, राकेश सिंह डब्बू, इरशाद खान,यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप सोनकर, जयप्रकाश मिश्रा, अनिल सिंह, रामसिंह बांकुरे,विजय प्रजापति,विजय यादव, वरुणा शंकर चतुर्वेदी, प्रवेश निषाद, अश्वनी मौर्या,संदीप निषाद, अभिनव सिंह शनी,अरविंद यादव, ओंमकार यादव, शहनवाज मंजूर, ताहिर, राजकुमार निषाद, रोहित सोनकर,बेलाल नदीम,सरफराज हुसैन, इकबाल,विनय विश्वकर्मा संहित लोग मौजूद रहे।