चालीस हजार कैश और जेवर लेकर भाभी चम्पत
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नेवादा ईश्वरी सिंह निवासी मगन गुप्ता पुत्र राम नरायन गुप्ता ने अपने भाभी सोनी गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता के जेवर और नकद के साथ सम्पत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
सोनी गुप्ता अपने साथ 40 हजार नकद और 50 हजार के जेवर भी ले गयी है। मगन गुप्ता ने बताया कि बीते 25 अगस्त को जब मैं अपने भाभी सोनी गुप्ता व उसके एक वर्षीय पुत्र. को दवा दिलवाने जिला चिकित्सालय ले गया। जहां दवा लेने के बाद भाभी ने कहा कि मै कुछ सामान बाहर से लेकर आती हूं किन्तु वापस नही आयी। काफी खोजबीन करने और दन्तजार के बाद जब वापस नही लौटी तो पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया।
मगन ने बताया कि उनका भाई मुम्बई में रहता है चार सितम्बर को रिजर्वेशन था मै भाभी को उस दिन लिवाकर मुम्बई जाने वाला था कि वे गायब हो गयी।