नोएडा-मुंबई में खुले बीएचयू का कैंपस:कृपाशंकर सिंह
कुलपति से मिले पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह, विवि के विकास में सहयोग का दिया भरोसा
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ईसी व वीसी की नियुक्ति पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का जताया आभार
संकल्प सवेरा, वाराणसीः वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कहा, पंडित मदन मोहन मालवीय की ओर से स्थापित इस विश्वविद्यालय में सभी विषयों की शिक्षा दी जाती है और यह विश्व का एकमात्र आवासीय विश्वविद्यालय है जहां इतनी विविधताएं मौजूद हैं। इसका कैंपस नोएडा, मुंबई व बेंगलुरु में भी खोला जाना चाहिए।
कृपाशंकर सिंह ने सर सुंदरलाल चिकित्सालय और ट्रामा सेंटर की सराहना की। कहा, यह पूर्वांचल के साथ बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए चिकित्सा एक महत्वपूर्ण केंद्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की काशी के सांसद के रूप में भूमिका की प्रशंसा की जिन्होंने ट्रामा सेंटर, टाटा कैंसर अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जैसी परियोजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विकास की उम्मीद जताई। बीएचयू में गत कई महीनों से रिक्त कुलपति पद, एग्जीक्यूटिव काउंसिल की नियुक्ति के संदर्भ में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ध्यान दिलाया था। विश्वविद्यालय को ईसी व वीसी मिलने पर उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आभार जताया।
बीएचयू के उन्नयन के लिए दिए सुझाव
सुरक्षा एवं सुशासन को मज़बूती दी जाए रिसर में एआइ आधारित निगरानी प्रणाली। बायोमिट्रिक प्रवेश व्यवस्था, साइबर सुरक्षा तंत्र
सुरक्षा परिषद का गठन जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक व प्रशासन की सक्रिय भागीदारी हो। समय-समय पर सुरक्षा और सुशासन की पारदर्शी समीक्षा इंस्टीट्यूट आफ एमिनेंस की फंडिंग का प्रभावी उपयोग। उत्कृष्ट प्रयोगशालाएं, सुपर कंप्यूटिंग सुविधाएं बढ़े।