सी पी राधाकृष्णन का नामांकन देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है:कृपाशंकर सिंह
संकल्प सवेरा। “महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को NDA ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया। तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके राधाकृष्णन जी का नामांकन देश के लिए एक सकारात्मक व ऐतिहासिक कदम है।”
उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रत्याशी व महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कही। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया है
20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में पैदा हुए राधाकृष्णन की राजनीतिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ से जुड़ी रही है. सीपी राधाकृष्णन ने 70 के दशक में आरएसएस से स्वयंसेवक के तौर पर सक्रिय राजनीति की राह पकड़ी.
इसके बाद वह भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने और संगठनात्मक कामकाज में अहम भूमिका निभाई. लंबे समय तक कार्यकर्ता के तौर पर काम करने के बाद उन्हें 1994 में तमिलनाडु बीजेपी का सचिव भी नियुक्त किया गया 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. इससे पहले, उन्होंने 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. साथ ही, उन्होंने तेलंगाना और पुदुचेरी में भी अतिरिक्त प्रभार संभाला