अपनी मांगों को लेकर नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के सभासदों ने किया प्रदर्शन
गौराबादशाहपुर ,संकल्प सवेरा(जौनपुर) नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में हो रहे कार्यों में लापरवाही को लेकर आखिर सभासदों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। नगर पंचायत के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन पर उन्होंने विरोध जताया तथा अधिशासी अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी से सभासदों की गरमा गरम बहस भी हुई।
सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत में सभासद कोई प्रार्थना पत्र देते हैं तो उसको अनसुना कर दिया जाता है तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारी लोगों का कार्य नहीं कर रहे हैं। सभासद जो प्रस्ताव देते हैं उसका टेंडर ही नहीं कराया जा रहा है। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में घोर लापरवाही की जा रही है। जांच के नाम पर महीनो लगाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी सचिन तिवारी ने बताया कि सभासदों द्वारा उनको कोई भी ज्ञापन नहीं दिया गया है। सिर्फ मुख्यद्वार पर हो हल्ला करके मीडिया का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है। यदि सभासदों को कोई समस्या है तो लिखित रूप में कार्यालय में दें अवश्य कार्यवाही की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में सलामुद्दीन, जितेंद्र, मनोज यादव, मनीष कुमार, अतीक अहमद, सतीश कुमार सन्नी, अमन कुमार सभासद शामिल रहे।