भाजपाइयों ने नगर में निकाली तिरंगा यात्रा
मुंगराबादशाहपुर।भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा मां कमला देवी इंटर कालेज जयपालपुर से निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ सांसद सीमा द्विवेदी, चेयरमैन कपिल मुनि,पूर्व विधायक डॉ.सुषमा पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,अजय शंकर दूबे, भाजपा महामंत्री सुशील मिश्रा ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू व श्री प्रकाश शुक्ला आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
बाइक व पदयात्रा संयुक्त रैली के माध्यम से हाथों में तिरंगा झंडा लिए डीजे के पीछे भारत माता का जय बोलते चल रहे थे। तिरंगा यात्रा मां कमला देवी इंटर कालेज जयपालपुर से शुरुआत होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए जंघई रोड पेट्रोल पंप में जाकर जनसभा में तब्दील होकर समाप्त हो गई। इस दौरान पूर्व सांसद सीमा द्विवेदी ने ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राण को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों की कुर्बानियों से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।जो कौम अपने शहीदों के इतिहास को याद नहीं रखती है वह ज्यादा दिन तक नहीं रहती है। पूर्व विधायक डॉ. सुषमा पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस सालों में लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालने का उद्देश्य युवाओं को अपने शहीदों के इतिहास के बारे में जानना और नमन कर प्रेरणा लेना है। ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के लिए वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंत्री सुशील मिश्रा ने किया । इस अवसर पर संतोष मिश्रा, मनोज द्विवेदी,पुष्पा शुक्ला, महेंद्र विजय शुक्ला,नीरज द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह, वीरेंद्र बिंद,सुनील सिंह, बबलू सिंह, दिनेश दूबे,ऋषभ तिवारी,सोनू,आंशू, धर्म सिंह राजा तिवारी,राम लखन,राम अजोर ,नीलम गुप्ता,भरत तिवारी,अभिषेक शुक्ला व सौरभ तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।