आवा देखाई तोहे बदलापुर के विकास, इहे ह बदलापुर के विकास
रोडवेज बस अड्डे में हुए घटिया निर्माण की खुली कलई
पहली बारिश में ही धंसी नवनिर्मित रोडवेज की इंटरलॉकिंग,टूटी बाउंड्रीवाल
सात माह पूर्व परिवहन मंत्री ने किया था भव्य उद्घाटन
बदलापुर,संकल्प सवेरा। कस्बे के सरोखनपुर गांव स्थित नवनिर्मित रोडवेज बस अड्डे में घटिया निर्माण की कलई पहली बारिश में ही खुल गयी। गुरुवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते इंटरलॉकिंग फर्श व तालाब की दीवार धंस गयी। जिससे भ्रष्टाचार किस कदर हुआ है इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यही नहीं रोडवेज बस अड्डे में लगे एक दर्जन पंखे, जाली,सबमर्सिबल की फर्श भी धंस गयी है।
आठ दिसम्बर 2024 को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पांच करोड़ 54 लाख 60 हजार की लागत से बने बस अड्डे का उद्घाटन किया था। अभी ठीक ढंग से बसों का संचालन भी नहीं शुरू हो सका है। गुरुवार की शाम से शुरू बारिश में रात में परिसर के बीचोबीच बने तालाब के चारों तरफ की दीवार में दक्षिण व पूर्व दिशा की पूरी दीवार लटक गयी है । ऐसा चहरदीवारी के किनारे-किनारे कई जगह देखने को मिल जायेगा है। यदि बस चालक सावधान नहीं रहे तो कहीं भी बस धंस सकती है।