पत्नी ने मुंबई में प्रेमी के साथ पति की हत्याकर कमरे में खुदाई कर शव को कराया दफन ऊपर से लगवा दी टाइल्स
* एक बच्चे की प्रेमिका घटना के बाद प्रेमी संग हुई फरार
* अभयचन्द पट्टी गांव में परिजनों में मचा कोहराम
संकल्प सवेरा,जौनपुर: मुंबई के नाला सोपारा में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर कमरे में खुदाई कर शव को दफन करवा देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नही कमरें में ही ऊपर से टाइल्स लगवाकर बेड पर निर्भय होकर पत्नी सोती रही। घटना के कुछ दिन बाद ही एक बच्चे की प्रेमिका अपने प्रेमी संग फरार भी हो गई। घटना की जानकारी मंगलवार
बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचन्द पट्टी गांव में मंगलवार को परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। बताते है कि उक्त गांव निवासी विजय चौहान की शादी करीब सात वर्ष पूर्व जफराबाद के हौज निवासी चमन चौहान के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ही चमन पति विजय के मुंबई चली गई समय के साथ चमन को एक पुत्र भी पैदा हुआ जो अब 5 वर्ष का हो चुका है। मुंबई के नाला सोपारा में कमरा लेकर रहने के दौरान सामने बिहार के रहने वाले मोनू प्रजापति से चमन का प्रेम प्रसंग चलने लगा। उधर चमन का पति विजय ड्यूटी के दौरान ओवर टाइम भी करता था। पति पत्नी के बीच किसी दिन जमकर विवाद हुआ तो प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर विजय को रास्ते से हटाने को ठान लिया। मौका देखकर पति पत्नी ने एक दिन विजय को तीन टुकड़ो में काटकर कमरें मे ही खुदाई कर उसे दफन कर ऊपर से टाइल्स लगा दिया। इतना ही नही उसी टाइल्स के ऊपर बेड रख अमन व प्रेमी सोते रहें। मुंबई में ही दूसरी जगह रह रहा मृतक का छोटा भाई जब भाई का खोजबीन शुरू किया तो दोनों प्रेमी प्रेमिका बच्चे के साथ मौका देख भाग निकले। भाई द्वारा शक होने पर रूम पर पहुँच खोजबीन पश्चात शक होने पर रूम में लगे टाइल्स हटाया गया तो भाई का शव तीन टुकड़ो में मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक का शव करीब 15 दिन पहले की प्रतीत हो रहा है। उधर घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।