जौनपुर में नाराज कथित पति ने पत्नी की चाकू से हत्या की
जौनपुर,संकल्प सवेरा। कथित पति ने पत्नी क़ो चाकू से मार कर मौत की नींद सुला दिया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दे कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बलोच टोला में एक कथित पति ने अपने कथित पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी मोहल्ले के शकीमुनी निशा पति के मृत्यु कुछ दिन पहले ही हो गई थी। वही शकी मुनी निशा के बगल में रहने वाले पेंटर रुस्तम जोकि कथित रूप से शकीमुनी का पति था। उसे प्रतिदिन खाना बनाकर खिलाया करती थी। लेकिन सोमवार रात लगभग 7:30 से 8 बजे महिला का उसके कथित पति से कुछ विवाद हो गया। इसी बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ा की रुस्तम ने चाकू मार कर शकीमुनी निशा को घायल कर दिया। घायल महिला को परिवार के लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
मृतका के पुत्र जावेद पुत्र स्वर्गीय शहाबुद्दीन ने कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने जावेद की तहरीर के आधार पर रुस्तम पुत्र अज्ञात निवासी बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ पुलिस घटना में आरोपी रुस्तम की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
मृतका की बेटी ने बताया कि आरोपी रुस्तम उसके घर के बगल में रहा करता था। जिसके वजह से मृतका के द्वारा प्रतिदिन उसे खाना बनाकर खिलाया करती थी। आरोपी के दिल में क्या था इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। आरोपी रुस्तम शहर मेरा कर पेंटर का काम करता था।
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि शाम 7:30 से 8 बजे के बीच में एक सूचना मिली कि एक महिला क़ो चाकू से मारकर हत्या कर गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। बलोच्च टोला की रहने वाली शकी मुनी निशा के कथित पति के द्वारा चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक महिला मोहम्मद रुस्तम के साथ पति-पत्नी के तौर पर रहती थी। मृतका के छोटे पुत्र के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाशी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।