पुलिस सोती रही, चोरों ने कर दिया सफाया
सुजानगंज,संकल्प सवेरा : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बारा में देर रात चोरों ने घर में घुसकर किया लाखों का सफ़ाया सोती रह गई सुजानगंज की पुलिस.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बारा निवासी समित कुमार सिंह पुत्र कैलाश नारायण सिंह के घर से चोरों ने नगदी सहित गहने जेवरात उठा ले गए. पीड़ित का कहना है कि शनिवार को देर रात्रि लगभग 11:30 से 01:00 बजे के बीच हमारे घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की. रात्रि में लगभग 01:24 पर जब मैं उठा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और सब समान बिखरे पड़े थे तो तत्काल मैंने 112 पर पुलिस को सूचना दी और रात्रि में ही प्रार्थना पत्र भी दिया सुबह मे क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह
और थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह मौके पर पर पहुंच कर स्थिति के बारे में जानकारी लिया. चोरी किया गया समान 4 नग सोने की अंगुठी, 5 जोड़ी चांदी के पायल, 1 मंगलसूत्र, 5 नग सोने की बाली, 2 सोने का झूमका, 1 पेटी आदि चोरी हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजानगंज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तहरीर मिली है पुलिस जाँच कर रही है.