जौनपुर पत्रकार संघ ने क्षेम उपवन में किया पौधरोपण
संकल्प सवेरा, जौनपुर। क्षेम उपवन मे जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा परिषद के अध्यक्ष पूर्व आईएएस एनपी सिंह जी के मुख्य अतिथि में सर्वप्रथम डॉक्टर क्षेम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई उसके बाद 100 पेड़ लगाए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा हरियाली और पर्यावरण के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करे जिससे प्रकृति संतुलित रहती है, एक पेड़ मां के नाम ।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने कहा की प्रकृति को संतुलित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए । कार्यक्रम में शशि मोहन सिंह क्षेम डॉ मधुकर तिवारी लोलारक नाथ दुबे राम सिंगर शुक्ला गारेला पंडित रामदयाल द्विवेदी अखिलेश अकेला
भाजपा नेता सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना पेट्रोलियम संगठन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सफायर डॉ राम जी तिवारी अजीत सिंह देवी सिंह जयप्रकाश सिंह साथी भारती जी राजेश मौर्य शशि शेखर सिंह भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह कादीपुर डॉ मानवेंद्र सिंह देवान सिंह रितिक पांडे भानु शिवम सिंह रिंकू सिंह स्वतंत्र यादव आदि लोग जेड हुसैन बाबू राजीव पाठक डा , भारतेंदु मिश्र आदि लोगों ने भी वृक्षारोपण किया