जौनपुर में बरसात के पानी का छींटा पड़ने से बाइक सवार की कुल्हाड़ी से हत्या
खुटहन,संकल्प सवेरा। गौसपुर बाजार के पास शनिवार की देर शाम बाइक से बरसात के पानी का छींटा पड़ जाने से आक्रोशित व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर बाइक सवार युवक को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक शेखपुर सुतौली गांव निवासी 34 वर्षीय संतोष यादव पुत्र जयनाथ शनिवार की शाम करीब आठ बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर डीजल खरीदने के लिए खुटहन आ रहे थे।गौसपुर बाजार के पास चंद्रभान यादव की पाही है।वे सड़क की पटरी पर खड़े थे।सड़क पर जमे बरसात के पानी में संतोष की बाइक चली गई।गति तेज होने के चलते पानी का छींटा बगल खड़े गौसपुर निवासी चंन्द्रभान के ऊपर पड़ गया।दोनों में कहासुनी शुरू हो गई।इतने में आक्रोशित चंद्रभान पाही पर जाकर वहां रखी कुल्हाड़ी उठा लाये और संतोष के ऊपर हमला कर दिया।
कुल्हाड़ी से सिर पर वार किये जाने से संतोष सड़क पर गिर बेहोश हो गया।मौके पर पहुंचे परिजन उसे उपचार हेतु सीएचसी ले गए।जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।वहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर बाइक सवार की हत्या की गई है,मौके पर हत्यारोपी चंद्रभान यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।