दो के विरुद्ध दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का मुकदमा
महराजगंज,संकल्प सवेरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला ने गांव के ही दो लोगों पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया।
थाना क्षेत्र के सवंसा निवासी रेशमा पत्नी संतोष ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि विगत चार दिन पूर्व 9 वर्षीय उसका बेटा स्कूल से घर वापस आ रहा था कि रास्ते में रोककर दो गांव के ही दयाल व अतुल सिंह ने जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देकर उसे दो थप्पड़ मार दिया।
घर लौटने के बाद जब बच्चे ने बताया तो मैं उनके घर उलाहना लेकर उनके घर गई तो मुझे भी जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देते हुए अपने पालतू कुत्ते को ललकार दिए जो मुझे काट भी लिया।ऐसे में थानाध्यक्ष अमित पांडेय मामले की जांच करते हुए दोनो के खिलाफ एससी एसटी सहित सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की।