घर से निकले हो तो कैरियर बनाकर ही लौटना-नगेन्द्र पाठक
साइबर इंस्टिट्यूट के स्थापना के रजत जयंती वर्ष में साइबर महारत्नो का हुआ सम्मान समारोह
जौनपुर,संकल्प सवेरा।आज का दौर टेक्निकल जानकारी का है,आज पढ़े के साथ कढ़े अर्थात स्किल्ड होने की भी आवश्यकता है।बहुत बच्चे डिग्री लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं, ऐसे में बच्चों घर से निकले हो तो कैरियर बनाकर अपने परिवार,देश व संस्थान का नाम रौशन करो।उक्त बातें अवकाश प्राप्त जेलर नगेन्द्र नाथ पाठक ने नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट पर साइबर महारत्न सम्मान समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहीं।
कार्यक्रम में साइबर महारत्न पुरस्कार से सम्मानित संस्था के पूर्व छात्र व शिक्षक वर्तमान में ओरिएंट सीमेंट में डिप्टी जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत रामपाल विश्वकर्मा ने कहा कि सफलता एक दिन में नही मिलती है,लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।हमे निरंतर अपने लक्ष्य को साध कर उस पर चलते रहना,सफलता जरूर मिलेगी।
कार्यक्रम में साइबर महारत्न से सम्मानित हुए संस्था के पूर्व छात्र व वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवक्ता पद पर चयनित विन्दलाल विन्द ने कहा कि ऐसे गांव से जहाँ कोई सलाह देने वाला ना हो ,ऐसे में साइबर इंस्टिट्यूट व राजीव सर जैसा मार्गदर्शन देने वाले लोगों का महत्व अब समझ आता है,अन्यथा तैयारी करने वाले 10 से 15 साल तक तैयारी करके भी सफल नही हो पाते।मुझे यहां समुचित मार्गदर्शन मिला,जिसका परिणाम है कि मैं अपने गांव में पहला सरकारी नौकरी पाने वाला बना हूं।
कार्यक्रम में साइबर महारत्न से सम्मानित हुए संस्था के पूर्व छात्र व वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित सत्यम सिंह ने कहा कि पढ़ाई खत्म होने के बाद हम सोचते हैं कि टीचर्स की हमे जरूरत नही है है,जबकि असली जरूरत तो अभी होती है मार्गदर्शन की।मैं भी कुछ इसी प्रकार से भटक गया था किंतु राजीव सर ने मुझे अपना लगातार मार्गदर्शन देते रहे,जिसके परिणामस्वरूप मैंने यह उपलब्धि प्राप्त की है।
संस्था के प्रबंध निदेशक राजीव पाठक ने कहा कि साइबर इंस्टिट्यूट की स्थापना स्व विनोद गुप्ता सर ने 2000 में की थी,2025 साइबर इंस्टिट्यूट के स्थापना का रजत जयंती वर्ष है,जिसके उपलक्ष्य में हम लगातार अपने पूर्व छात्रों व साथियो को साइबर रत्न तथा साइबर महारत्न सम्मान देकर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रह हैं।
संस्था इसी प्रकार प्रगति के पथ पर चलती रहे,इसकी जिम्मेदारी अब अगली पीढ़ी की भी है।
कार्यक्रम में ट्रेनर रश्मि पाठक,मंगल चौहान,अनुज पटेल,रानू पांडेय,समेत भारी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।