जौनपुर के पीली नदी के तट पर 11000 पौधो का हुआ रोपण
पेड़ लगाने से पर्यावरण होगा संरक्षित, सभी से एक पौधा लगाने की अपील – राज्यमंत्री
जौनपुर,संकल्प सवेरा 10 जुलाई, 2025 – शासन के निर्देश के क्रम में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के तहसील बदलापुर में पीली नदी के तटीय क्षेत्र शाहपुर में 11 हजार पौधरोपड़ का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उ0प्र0 विभाग डा0 अरूण कुमार जी, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चन्द्र यादव, मा0 विधायक धर्मराज निषाद के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और विधिवत वृक्ष की पूजा अर्चना करने के उपरान्त पौधरोपड़ किया गया। मा0 विधायक बदलापुर श्री रमेश चन्द्र मिश्रा जी के द्वारा अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 अरूण कुमार जी ने पीली नदी के तट पर लगभग 11000 पौधरोपड़ कराये जाने पर सभी को बधाई दी और कहा कि देश में पेड़ कम होने की वजह से जलवायु परिवर्तन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और बरसात कम हो रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में करीब 37 करोड़ पौधे लगाये गये है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का कहना है कि दुनिया में माँ का स्थान सर्वोपरि है। इसीलिए इस वृहद पौधरोपड़ कार्यक्रम का नाम “एक पेड़ माँ के नाम” रखा गया है। पेड़ लगाने से पर्यावरण संरक्षित होगा, उन्होंने सभी से एक फलदार पौधा लगाने की अपील की।
मा० राज्यमंत्री जी ने कहा कि पौधा लगाने के साथ ही सुरक्षा करना अति आवश्यक है। उन्होंने सभी से कहा कि याद रहे, ‘जहां हरियाली है, वहां खुशहाली है’। उन्होंने बहरा पार्क का नाम अटल पार्क करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 ग्रीनरी बढ़ाने में देश में दूसरा स्थान प्राप्त हैं। 01 दिन में ही रिकार्ड 37 करोड पौधे लगाये जाने पर बधाई दी और कहा कि सभी किसान मेड़ पर पौधे लगाए और सड़को पर भी सुरक्षा के साथ पेड़ लगाए जाए।
मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण ने अपने सम्बोधन में विस्तार से पौधरोपड़ के महत्व पर चर्चा की। उन्होने कहा कि सभी लोग एक पेड़ माँ के नाम पर अपने घरों, तालाबों, खेत के मेड़ो पर एक पौधा अवश्य लगाये।
मा0 विधायक बदलापुर श्री रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि पर्यावरण बचाने, बरसात कराने में पौधों का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपड़ किया जाए। इसके साथ ही 118 लोगों ने रक्तदान करने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होने भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधिगण और आमजनमानस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान आल्हा सम्राट फौजदार सिंह के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, ब्लाक प्रमुख महाराजगंज विनय सिंह, बृजेश यादव, मृगेन्द्र सिंह बाबा, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, परियोजना निदेशक के के पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।