मर्जर के खिलाफ संगठन ने बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा को दिया ज्ञापन
बदलापुर,संकल्प सवेरा। परिषदीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या को आधार मानकर विद्यालयों के किए जा रहे मर्जर के विरोध में प्रांतीय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह व तहसील प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष बक्सा सरोज सिंह के नेतृत्व में शिक्षक पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बदलापुर विधायक को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से पेयरिंग की कार्यवाही को शिक्षा के अधिकार कानून का हनन बताया है। विधायक को अवगत कराया कि इस अदेश से सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे गांव के गरीब घरों की बेटियां हो रही हैं जिनका विद्यालय बंद कर उन्हें दूर दूसरे गांव के विद्यालय में पढ़ने जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इससे बच्चों के शिक्षा के मौलिक अधिकार को भी छीना जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करना उसका मौलिक अधिकार है।
इस अवसर पर विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि पेयरिंग मुद्दे को उचित मंच पर उठाएंगे जिससे समस्या का समाधान सुगम हो सके।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विद्यालय पेयरिंग के शासन के तानाशाही पूर्ण आदेश के खिलाफ हमारा प्रांतीय नेतृत्व प्रांतीय अध्यक्ष विनय तिवारी व प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह व जिला अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में निरंतर आंदोलनरत है, जिसके तहत विगत 27 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजा गया था।
आंदोलन के दूसरे चरण में तीन जुलाई से 15 जुलाई तक सभी जनप्रतिनिधियों को पेयरिंग के विरोध में ज्ञापन देकर इसको निरस्त करने के लिए समर्थन लेने का अभियान चल रहा है, उसी कड़ी में आज विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर संरक्षक शैलेंद्र सिंह बक्सा ब्लॉक अध्यक्ष सरोज सिंह जिला प्रचार मंत्री सुनील प्रजापति ब्लॉक मंत्री. संतोष उपाध्याय उपेंद्र उपाध्याय मनोज सिंह सहोदरपुर जिला मंत्री मनीष सिंह धर्मवीर सिंह रोहित सिंह प्रधानाध्यापक निर्भय सिंह भोला यादव प्रवीण प्रवीण कुमार सिंह शशांक सिंह वेद प्रकाश सिंह राजनाथ सिंह यादव रेखा चौहान पूर्णिमा सिंह मंजू वर्मा विष्णु शंकर सिंह राजेश सिंह बदलापुर