कृपाशंकर सिंह ने किया टीड़ी इण्टर कालेज का निरीक्षण,कल बांटा जाएगा ट्राई साइकिल
5 जून को मुख्यमंत्री के 53वे जन्मदिन पर दिव्यांगों को बांटा जाएगा ट्राई साइकिल
वृक्षारोपण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाएगी राजपूत सेवा समिति
संकल्प सवेरा,जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वे जन्मदिन पर राजपूत सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण व दिव्यांगों में ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिस क्रम में आज जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह,भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह के साथ कालेज परिसर में बने तालाब का निरीक्षण किया इस दौरान डी एफ ओ ने भी जहा पौधरोपण होना है उसका निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिया ।
जैसा जी आप सभी जानते है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के उपलक्ष में 5 जून को प्रातः 7:30 बजे तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज परिसर के तालाब में लगभग 200 फलदार पौधो का रोपण किया जाएगा उसके बाद जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 53 दिव्यांगों में ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा।
5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के पूर्व तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज का निरीक्षण करते पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व गृहराज्य मंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह,भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,कालेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह,रत्नाकर सी घ,विमल सेठ जी,धर्मेन्द्र सिंह,सिद्धार्थ सिंह,प्राचार्य सत्यप्रकाश सिंह जी व अन्य। ज्ञात हो कि
ज्ञातव्य है कि राजपूत सेवा समिति द्वारा कलीचाबाद में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथो कराया गया था।