सर्विलांस पुलिस टीम ने 20 लाख रुपए के 100 मोबाइल फ़ोन बरामद कर सौंपे स्वामियों को
हरदोई,संकल्प सवेरा । मोबाइल स्वामियों के खो चुके फोन की सूचना संबंधित जिले के थाना क्षेत्र में देने के उपरांत सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा फोन को ट्रैक कर बरामद किया गया है, इस बड़ी उपलब्धि को लेकर सर्विलांस पुलिस टीम ने लगभग 20 लाख रुपए के 100 मोबाइल फोन बरामद कर गुरुवार को स्वामियों को सौंप दिए।
सर्विलांस सेल हरदोई द्वारा जिले के थाना क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा मोबाइल फोन के प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुए तीन माह में 100 गुमशुदा मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, उन्हें बरामद किया गया। एसपी द्वारा पुलिस कार्यालय मे सर्विलांस सेल द्वारा बरामद किए गए 100 मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल मिलने पर आवेदकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हरदोई पुलिस की प्रशंसा की गई।