आईएपी जौनपुर द्वारा किशोर स्वास्थ्य पर विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन
संकल्प सवेरा,जौनपुर। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी), जौनपुर द्वारा उत्तर प्रदेश एडोलेसेंट हेल्थ एकेडमी के सहयोग से किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एसजीपीजीआई, लखनऊ से डॉ. प्याली भट्टाचार्य ने किशोरावस्था में देखभाल से संबंधित अहम जानकारी साझा की, जबकि डॉ. शैली निगम ने एचपीवी (HPV) टीकाकरण के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शुभा सिंह द्वारा की गई।
इस अवसर पर डॉ. विनोद सिंह, डॉ निरंजन सिंह डॉ. तेज सिंह, डॉ. विनोद कनौजिया, डॉ. अंजू कनौजिया, डॉ. फैज़ अहमद, डॉ. मुकेश शुक्ला,डॉ शिखा शुक्ला डॉ. धर्मेंद्र यादव, डॉ अरविंद सिंह डॉ. अजीत कपूर, डॉ. लालजी प्रसाद, डॉ. जैश सिंह, डॉ. राजेश, डॉ. फारूक, डॉ. विपिन राय सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आयोजन और संचालन डॉ. गुंजन पटेल एवं डॉ. विपुल सिंह द्वारा कुशलतापूर्वक संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर आईएपी जौनपुर की अध्यक्ष डॉ. सरोज सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।