Holi Special: देशी घी मे बने गुझिया का फेमस प्रतिष्ठान आधुनिक स्वीटस सिविल लाइन
आधुनिक स्वीट सिविल लाइन जौनपुर की कोई अन्य शाखा नही है
संकल्प सवेरा, 2025 जौनपुर। होली का पावन पर्व अब नजदीक आ रहा है जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचने के लिए आपको सचेत करते रहना मैं अपना सामाजिक कर्तव्य समझता हूं उक्त बातें आधुनिक स्वीट्स के अधिष्ठाता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कही।
वर्तमान समय में इस होली के अवसर पर दूध और खोवा में अत्यंत हानिकारक पदार्थ का मिला हुआ होना संभव हो सकता है जो आपके व आपके परिवार की खुशी को तार-तार कर सकता है? मैं अपने सम्मानित उपभोक्ताओं और शुभचिंता को सलाह देता हूं कि जल्दबाजी में आकर और सस्ता के चक्कर में मिलावट करने वालों दुकानदारों के चक्कर में ना पड़े अत्यंत विश्वसनीय दुकानों से ही खाद्य पदार्थ की खरीदारी करें: धन्यवाद!!