संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से युवक की मौत
जौनपुर चन्दवक । स्थानीय क्षेत्र के बरामनपुर चौकी अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम ,डीहा निवासी राकेश सरोज पुत्र दशरथ सरोज की बीती रात गोली लगने से मौत हो गई,
घर वालों के अनुसार सरोज करीब ब
रात 8.45 बजे अपनी अलमारी में रखें रिवाल्वर से अपने आप को गोली मार ली, गोली की आवाज सुनते ही घर में कोहराम मच गया, घर वाले तुरंत निजी साधन से बी,एच,यूं, वाराणसी ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना सुबह लगते ही थाना अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिए,
छानबीन के दौरान एक रिवाल्वर एक गोली के साथ व एक खोखा बरामद हुआ, सूत्रों की मानें घटना क्यों हुई कैसे हुई किस कारण से हुई कोई बोलने को तैयार नहीं है परंतु घटनास्थल पर सामान बिखरे हुए देखे गए, जैसे लग रहा था कि यहां छीना झपती हुई है, बहरहाल मामला चाहे जो भी हो पुलिस दोनों एंगल को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है,













