छात्र से मशाज कराने वाला शिक्षक निलम्बित
बदलापुर,संकल्प सवेरा। बदलापुर ब्लाक के एक कम्पोजिट स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र से मसाज करवाने का मामला अब खासा तूल पकड़ लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल नें बदलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडे की जांच रिपोर्ट मिलनें के बाद शुक्रवार को आरोपी शिक्षक को निलम्बित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बदलापुर ब्लाक के कम्पोजिट स्कूल ऊदपुरगेल्हवा के चर्चित शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह कार्यालय के पास एक छात्र से स्कूल में हांथ व पैर की मालिश करवा रहे थे । जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होंने की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बदलापुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद पाण्डेय को वायरल वीडियो की जांच कर चौबीस घंटे के भीतर निष्पक्ष गुणवत्तापूर्ण रिपोर्ट मांगी थी। शिक्षक की हरकत से तंग आ कर अभिभावकों तथा छात्र छात्राओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। निलम्बित शिक्षक को कम्पोजिट विद्यालय अर्जुनपुर से सम्बन्ध कर दिया गया है। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने दी है।