पांच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
संकल्प सवेरा,जौनपुर। राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज जौनपुर में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर नूरतलत के निर्देशन में चल रहे पांच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं रेंजर्स ने टोली में मिलकर भोजन पकाया। इससे पहले दिनांक 24.02.025 से शुरू हुए शिविर में प्रथम दिन रेंजर्स को झंडा गीत, प्रार्थना ,स्काउट नियम एवं प्रतिज्ञा के बारे में बताया गया ,दूसरे दिन ध्वज शिष्टाचार ,फर्स्ट एड मोमोमा के बारे में तीसरे दिन गांठ फास बंधन, टेंट लगाना ,कलर पार्टी पासिंग आउट परेड के बारे में बताया गया एवं रेंजर्स द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकल गई ,चौथे दिन महाविद्यालय की रेंजर्स इकाई ने टेंट लगाया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये,
इनके अतिरिक्त शिविर के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, क्विज, रंगोली प्रतियोगिता लोक नृत्य एवं लोक गीत का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात सर्वधर्म सभा का आयोजन करने के पश्चात प्रशिक्षक अंबुज सिंह एवं प्रीति गुप्ता ने रेंजर्स को दीक्षा प्रदान की ।कार्यक्रम के अंत में रेंजर्स प्रभारी डॉ अमृता बरनवाल ने सबका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रो मोती चंद्र यादव ,प्रो संजय कुमार, डॉ आनंद सिंह,प्रो अखिलेश राम, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ,डॉ विजय प्रकाश सिंह, डॉ सर्वजीत सिंह ,प्रो रमेश चंद्र, डॉ रवि प्रकाश ,डॉ पूजा गुप्ता, प्रो ओम प्रकाश वर्मा ,प्रोफेसर शिवाजी सिंह, डॉ अजय शुक्ला, श्रीमती शिखा त्रिगुणायक, श्री राजबहादुर जायसवाल एवं अन्य सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।